मोदी सरकार ने शनिवार को महंगाई से राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में बड़ी कटौती कर दी है, जिसके बाद कीमतों में गिरावट भी आई। वहीं, आज सोमवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तेल की कीमतों में कटौती का सीधा क्रेडिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आम आदमी की चिंता करते हैं। ये फैसला आम आदमी को ध्यान में रखकर लिया है। कीमतों में वृद्धि के बावजूद पेट्रोल और डीजल की खपत पिछले वर्षों की तुलना में कहीं ज्यादा है। कुछ लोग राजनीतिक तौर पर फैसलों को देखते हैं। ये गलत है।
केंद्रीय मंत्री पुरी ने फ्यूल की कीमतों पर सरकार के नियंत्रण पर भी स्थिति साफ की। उन्होंने कहा कि OMCs सरकारी कंपनियां नहीं, बल्कि जिम्मेदार कॉर्पोरेट सिटीजन्स हैं। CMD हर सुबह मुझे यह पूछने के लिए नहीं बुलाते कि क्या कीमतों में बढ़ोतरी की जानी है। वे खुद रेट तय करने की पॉजिशन में हैं। उन्होंने कहा कि अगर मेरे पास कोई रास्ता होता तो तुम्हारे और मेरे समेत हर घर के पीछे एक तेल का कुआं होता।
उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि कुछ राज्यों ने फ्यूल के बजाय शराब पर टैक्स कम करने का ऑप्शन चुना। उम्मीद है कि गैर-बीजेपी शासित राज्य भी आम आदमी को राहत देंगे।पुरी ने दिल्ली में वैट की कटौती पर भी बयान दिया और कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल से बात की थी। उनसे कहा था कि अगर आप फ्यूल की कीमतों में कटौती नहीं करते हैं तो इससे आपको नुकसान होगा। यही हुआ भी। दिल्ली में डिमांड 15% तक गिर गई तो उन्हें कीमतों में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ा। पुरी ने कहा कि उन्होंने पहले कटौती नहीं की, क्योंकि दिल्ली सरकार को तो विज्ञापनों पर पैसे खर्च करने की जरूरत है।