BJP सांसद हरसिमरत कौर ने केजरीवाल के माफीनामे पर कसा तंज, कहा - आम आदमी पार्टी घटिया राजनीति कर रही है

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पंजाब के शिरोमणि अकाली दल(एसएडी) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ दिए गए अपने सभी बयान वापस ले लिए हैं। केजरीवाल ने मजीठिया से लिखित माफी भी मांग ली है जिसके बाद विपक्ष केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि ये इस बात का खुलासा करता है कि आम आदमी पार्टी घटिया राजनीति कर रही है, वह झूठे प्रचार कर रहे हैं। पंजाब में आप पार्टी का पूरा चुनाव अभियान एक झूठ पर आधारित था, अच्छा है कि उन्होंने अपना झूठ स्वीकार कर लिया है।

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को लिखित में माफीनामा देना पड़ा भारी है। मानहानि के मामले में अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा लिखित माफी मांगने के बाद आप पार्टी में बगावत का दौर शुरू हो गया है। पंजाब के संगरूर से सांसद भगवंत मान ने 16 मार्च को आम आदमी पार्टी आप के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

वहीं केजरीवाल की रणनीतियों के लिए अक्सर ही उनकी आलोचना करने वाले कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर अपने ट्वीट के जरिए बड़ा हमला बोला है।

केजरीवाल ने अपनी तल्ख टिप्पणी में लिखा है -

एकता बांटने में माहिर है ,
खुद की जड़ काटने में माहिर है ,
हम क्या उस शख़्स पर थूकें जो खुद,
थूक कर चाटने में माहिर है !

सिर्फ यहीं नहीं कुमार विश्वास ने एक और ट्वीट किया जिसमें पार्टी को लेकर उनकी निराशा साफ देखी जा सकती है। उन्होंने लिखा -

“पराए आँसुओं से आँख को नम कर रहा हूँ मैं ,
भरोसा आजकल खुद पर भी कुछ कम कर रहा हूँ मैं ,
बड़ी मुश्किल से जागी थी ज़माने की निगाहों में ,
उसी उम्मीद के मरने का मातम कर रहा हूँ मैं ..!”

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 मार्च 2018 को शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर मादक पदार्थ के व्यापार में शामिल होने का निराधार आरोप लगाने के लिए माफी मांगी थी। केजरीवाल ने ये कदम इसलिए उठाया है ताकि वो आने वाले समय में किसी भी तरह के कोर्ट केस या मानहानि के मामले में नहीं पड़ना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने लिखित माफीनामे जैसा कदम उठाया है।