AIIMS में भर्ती हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक, कोरोना संक्रमण के बाद आ रही थी दिक्कतें

देश में 12वीं के बोर्ड एग्जाम की तारीखें के ऐलान से पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक कोविड-19 के बाद दिक्कतों के चलते एम्स में भर्ती कराए गए हैं। उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें यहां भर्ती कराना पड़ा। 21 अप्रैल को वे कोरोना संक्रमित हुए थे। इसके बाद 5-6 मई के दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। मंगलवार को एम्स के अधिकारी ने जानकारी दी कि निशंक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब पोस्ट कोविड खतरों को लेकर चिंताएं जताई जा रही है। क्योंकि कोरोना से ठीक होने के बाद भी लोग शारीरिक स्थिलता, मानसिक बीमारियों, फेफड़ों एवं दिल संबंधी बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं।

माना जा रहा है कि शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की अचानक से तबीयत बिगड़ने से 12वीं की परीक्षा को लेकर आज होने वाली घोषणा भी टल सकती है।