उत्तर प्रदेश : चाचा ने चाकू घोंपकर की भतीजे की हत्या, मृतक दीपक को अफसर बनाना चाहते थे उसके पिता

रिश्तों में अक्सर वाद-विवाद और अनबन हो जाती हैं। लेकिन इस अनबन के बढ़ने पर यह विक्राल रूप ले सकती हैं जिसके परिणाम बहुत खतरनाक हो सकते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला मेरठ जनपद में जानीखुर्द थाना क्षेत्र के गांव कुसैड़ी में जहां चाचा और चाची की लड़ाई के बीच भतीजे को अपनी जान गंवानी पड़ी। चाची की पिटाई का विरोध कर रहे भतीजे को उसके सगे चाचा ने सीने में चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर चाकू भी बरामद कर लिया है।

गांव कुसैड़ी निवासी 16 वर्षीय दीपक पुत्र पीतम सिंह पतला इंटर कॉलेज में दसवीं का छात्र था। परिजनों के अनुसार रविवार देररात दीपक का चाचा गौतम उर्फ सोनू का अपनी पत्नी ऊषा से विवाद हो गया। जिस पर गौतम ऊषा से मारपीट करने लगा। शोर सुनकर दीपक मौके पर पहुंचा और चाची का पक्ष लेते हुए वह चाचा से भिड़ गया। जिस पर नाराज गौतम ने दीपक के सीने में चाकू घोंप दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में परिजन दीपक को मोदीनगर स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं, दीपक के पिता पीतम सिंह ने आरोपी भाई गौतम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया। वहीं, घटना को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। लोगों के मुताबिक घटना ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है।

दीपक काफी होनहार था। परिजनों के अनुसार वह चार बहन-भाइयों में तीसरे नंबर का था। पढ़ाई में होशियार होने के चलते पिता पीतम सिंह को उससे काफी उम्मीदें थीं। वह उसे अफसर बनाना चाहते थे। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा है। ग्रामीण परिजनों को संवेदना दे रहे हैं।