कोटा : सड़क काे चाैड़ा करने के लिए तोड़े गए वर्षों पुराने अधिग्रहित मकान और दुकान

सब्जीमंडी से चारखंबा और बजाजखान, शास्त्री मार्केट आदि बाजाराें काे जाेड़ने वाली 8 से 10 फीट की संकरी सड़क की जगह 40 फीट चाैड़ा राेड बनाने की याेजना पर शनिवार काे कार्य शुरू हाे गया। यूआईटी ने सड़क काे चाैड़ा करने के लिए यहां बने वर्षाें पुराने मकान और दुकानाें काे अधिग्रहित कर लिया था।

शनिवार काे भारी पुलिस लवाजमे और यूआईटी के अधिकारियाें की माैजूदगी में 8 मकानाें काे ध्वस्त कर जमीन साफ कर दी। इस दाैरान मामूली विराेध भी हुआ, लेकिन समझाइश से मामला शांत हाे गया। कार्रवाई सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक लगातार 12 घंटे चलती रही।

रामपुरा की तर्ज पर भीतरी बाजाराें काे जोड़ने के लिए 40 फीट चौड़ा रास्ता बनाया जा रहा है। शनिवार सुबह ही यूआईटी के अधिकारी जेसीबी, ट्रैक्टर ट्रॉली और सभी सामानों को लेकर पहुंचे। यूआईटी के सचिव राजेश जोशी का कहना है कि यह जो सड़क मार्ग निकल रहा है, इससे स्थानीय नागरिकों और जो भीतरी शहर के व्यापारी हैं, उन्हें फायदा होगा।

जिन लोगों के मकान और स्ट्रक्चर तोड़े गए हैं, उनसे पहले ही आपसी सहमति बनाई गई थी। साथ ही उन्हें उचित मुआवजा भी दिया गया है। वहीं, कार्रवाई के दौरान यूआईटी तहसीलदार रामकल्याण के पैर पर एक पत्थर आकर गिर गया, जिससे उन्हें चाेट लगी। स्थानीय नागरिकों के विरोध को देखते हुए पहले ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। सड़कों का काम तीन फेज में होगा।