उदयपुर चाकूबाजी: घटना के कुछ दिन बाद पीड़ित छात्र की अस्पताल में मौत

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में चाकूबाजी में घायल छात्र देवराज की मौत हो गयी है। छात्र देवराज के परिजन लगातार आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। दो साल पहले हुए कन्हैय्यालाल हत्याकांड के बाद इस मामले ने पूरे राजस्थान को हिला कर रख दिया है।

इससे पूर्व उदयपुर के मुखर्जी नगर चौक से शुरू हुई रैली में लड़के के परिजनों समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। नारे लगाते हुए रैली एमबी अस्पताल पहुंची और मांग की कि परिजनों को लड़के को देखने दिया जाए।

चाकूबाजी से गंभीर घायल छात्र की हालत बेहद गंभीर होने के बाद से ही प्रशासन अलर्ट मोड पर था। हॉस्पिटल का एक गेट तभी बंद कर दिया गया था और एसपी कलेक्टर समेत बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया था। फिलहाल भजनलाल सरकार पूरे मामले को लेकर बहुत गंभीर है और जीरो टॉलरेंस की बात कही जा चुकी है।

इधर एमबी अस्पताल में पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। कलेक्टर और एसपी समेत आला अफसर मौजूदा हालात पर नजर बनाये हुए हैं। उदयपुर आज रात 10 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इधर विधायक फूल सिंह, मृतक पीड़ित परिवार के साथ मौजूद हैं और ढांढस बंधा रहे हैं। मामले पर मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

उदयपुर शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के भट्टियानी चौहट्टा में 10वीं के छात्रों में शुक्रवार सुबह स्कूल के बाहर चाकूबाजी हो गई। झगड़े में एक छात्र गंभीर घायल हो गया, जबकि दूसरे को चोटें आई थी। हमले के बाद चाकू मारने वाला छात्र मौके से फरार हो गया था।

स्कूल टीचर और साथी छात्रों को जैसे ही घटना का पता चला, तो वो बिना समय गवाएं घायल छात्र को स्कूटी पर बैठाकर एमबी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। समय पर उपचार मिलने से छात्र की हालत स्थिर बताई जा रही थी। हालांकि पुलिस ने चाकू मारने वाले छात्र को डिटेन कर लिया था। घटनाक्रम की सूचना पर एडिशनल एसपी उमेश ओझा, डीएसपी छगन पुरोहित, थानाधिकारी माय जाब्ता मौके पर पहुंचे थे।

चाकू देवराज की जांघ पर लगा था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। हमला कर अयान मौके से भाग गया, जबकि गंभीर घायल हुए देवराज को स्कूल की टीचर और साथी छात्र स्कूटी पर बैठाकर तत्काल एमबी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे और उसका उपचार शुरू करवाया।

घटना से आक्रोशित हिंदू संगठनों ने चेतक, हाथीपोल, धानमंडी सहित शहर के अंदर के बाजार बंद करवा दिए। हॉस्पिटल पहुंचे भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली ने कहा कि स्कूल छात्रों के बीच इस तरह की घटना चिंतनीय है। जिस भी छात्र ने घटना कारित की है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। बच्चे स्कूल में पढ़ने जाते हैं, टीचर्स को भी नजर रखनी चाहिए कि बच्चों के बीच क्या चल रहा है।

माइनर आरोपी को सख्त सजा मिले- गुलाब चंद कटारिया

गुलाब चंद कटारिया ने कहा- माइनर आरोपी को सख्त सजा मिले। त्योहार का दिन है। अमन चैन बनाएं रखें, प्रशासन को सतर्कता बरतनी चाहिए, प्रशासन ने जो कार्रवाई की है, वो तारीफ के काबिल है। आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। पीड़ित परिवार से जाकर खुद मुलाकात करूंगा।

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा-पीड़ित परिवार के साथ भजनलाल सरकार खड़ी है

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ भजनलाल सरकार खड़ी है। अपराधियों के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई करेगी। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ नजर बनाए हुए है। मुख्यमंत्री खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे है।

सरकार ने छात्र को बचाने की भरपूर कोशिश की- सांसद मन्नालाल रावत

उदयपुर चाकूबाजी में घायल छात्र देवराज के मौत पर उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत कहा कि छात्र देवराज का निधन बेहद दुखद है। सरकार ने छात्र को बचाने की भरपूर कोशिश की। पूरा मेवाड़ छात्र के परिवार के साथ खड़ा है। 'परिवार के साथ जन भावना जुड़ी है। मेवाड़ का लॉ एंड ऑर्डर नहीं बिगड़ने देंगे।