उदयपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मृतक छात्र का दाह संस्कार, पिता-चचेरे भाई ने दी मुखाग्नि, इंटरनेट सेवा के साथ ही स्कूल-कॉलेज बंद

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में अपने सहपाठी द्वारा चाकू से किए गए हमले में मारे गए छात्र का मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया। परिवार और स्थानीय निवासियों में गहरा गम और आक्रोश था। बच्चे के पिता और चचेरे भाई ने उसे मुखाग्नि दी, और इस दौरान बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए लोग लगातार नारेबाजी करते रहे। अंतिम यात्रा के दौरान भी पूरे रास्ते में लोग आक्रोश व्यक्त करते हुए नारे लगाते रहे।

अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, और पूरे शहर में अब भी विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल तैनात है। ड्रोन के माध्यम से अंतिम संस्कार स्थल की निगरानी की गई, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। इसके अलावा, मोक्षधाम में सिविल ड्रेस में भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी।0

मंगलवार सुबह लगभग 4:30 बजे बच्चे के शव को परिवार को सौंपा गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए, उदयपुर शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गई हैं, और स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टी घोषित की गई है। समाज के नेताओं ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है।

जारी आदेश के अनुसार 19 अगस्त से शाम चार बजे से आगामी 24 घंटे तक संपूर्ण उदयपुर शहर, बेदला, ब़ड़गांव, बलीचा, देबारी, एकलिंगपुरा, कानपुर, ढीकली और बुवाणा में इंटरनेट सेवा निलंबित रहेंगी। 51 लाख का मुआवजा और नौकरी पर सहमति बनी है। प्रशासन ने परिजनों की मांगें मान ली हैं।

बता दें चाकूबाजी की घटना में घायल हुए छात्र ने दम तोड़ दिया था। उसका एमबी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई। मौत से कुछ देर पहले छात्र की बहन ने उसकी कलाई पर राखी बांधी थी। छात्र की मां ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है। वहीं, मौत की खबर सुनने के बाद अस्पताल छावनी बन चुका है। अस्पताल के बाहर भी भीड़ जमा होने लगी है। हालात को देखते हुए उदयपुर में अगले 24 घंटे के लिए नेटबदी बढ़ाई गई है।

16 अगस्त को दोनों छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना हुई थी। आरोपी छात्र ने पूछताछ में खुलासा हुआ कि होमवर्क कॉपी नहीं देने पर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इससे पहले भी दोनों के बीच क्लास में झगड़ा हुआ था। हालांकि, इसके बाद मामला शांत हो गया था, लेकिन आरोपी छात्र ने लंच के दौरान अपने स्कूटी में चाकू रख लिया और जैसे ही लंच हुआ उसने छात्र पर हमला कर दिया। इसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी छात्र अपनी स्कूटी से फरार हो गया। घटना के बाद छात्र को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी छात्र ने कपासन चित्तौड़गढ़ से एक मेले के दौरान 400 में एक चाकू खरीदा था। आरोपी को न्यायालय ने बाल सुधार गृह भेज दिया है।