जयपुर : एक ही दिन में मिले स्कूल के 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, एक सप्ताह पढ़ाई बंद, अब लगेगी ऑनलाइन कक्षाएं

राजस्थान में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा हैं। बीते दिन प्रदेश में 22 कोरोना संक्रमित मिले हैं। 100% क्षमता के साथ स्कूल खुलने के बाद बच्चों में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को जयपुर के जयश्री पेड़ीवाल अंतर्राष्ट्रीय स्कूल में एक ही दिन में 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने स्कूल एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया है। इस स्कूल में पढ़ने वाले 12 बच्चों के सैंपल लिए गए थे। 11 बच्चे संक्रमित मिले हैं। इनमें 2 जयपुर के हैं। सभी एसिमटोमैटिक है। स्टूडेंट भी डे बॉर्डिंग में पढ़ने वाले हैं। शर्मा ने बताया कि इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई चालू रहेगी, ताकि स्कूल के दूसरे बच्चे घर बैठकर पढ़ सकें। बताया जा रहा है कि यह बच्चे 11वीं क्लास के हैं। इससे पहले जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्र कोरोना संक्रमित मिले थे। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने अगले 4 दिनों के लिए ऑफलाइन पढ़ाई को बंद कर दिया था।

जयश्री पेड़ीवाल अंतरराष्ट्रीय स्कूल के कॉडिनेटर अनुज शर्मा ने बताया की डे-बोर्डिंग होने की वजह से स्कूल में लगातार छात्रों का चेकअप किया जाता है। इस दौरान क्लास इलेवेंथ का स्टूडेंट कोरोना संक्रमित मिला है। जो मूल रूप से मुंबई का रहने वाला है। ऐसे में एहतियातन स्कूल प्रबंधन ने छठी से बारहवीं तक का स्कूल एक हफ्ते तक बंद दिया है। शर्मा ने बताया बताया कि इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई चालू रहेगी, ताकि स्कूल के दूसरे बच्चे घर बैठ भी पढ़ सकें।

अभिभावक एकता संघ के संयोजक मनीष विजयवर्गीय ने कहा की हमारे बच्चे प्रयोगशाला नहीं है। ऐसे में जब तक कोरोना खत्म नहीं होता है। तब तक न सिर्फ जयपुर बल्कि पूरे राजस्थान में ऑनलाइन पढ़ाई ही होनी चाहिए। ताकि बच्चे घर बैठ सुरक्षित रहकर पढ़ सक। विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार ने निजी स्कूलों को फायदा देने के लिए आनन-फानन में 100% क्षमता के साथ स्कूल खोलने का निर्णय लिया है, जो गलत है। राजस्थान अभिभावक एकता संघ इसका पुरजोर विरोध करता है।

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में जयपुर, अजमेर समेत 7 जिलों में कोरोना के 22 नये मरीज मिले है। 21 अगस्त के बाद आज राजस्थान में कोरोना के 20 से ज्यादा केस आए है। जयपुर में सबसे ज्यादा 11 केस मिले है। जिसमें गंभीर बात ये है कि 3 व्यक्ति ऐसे है, जिनका एड्रेस चिकित्सा विभाग ट्रेस नहीं कर पाया है। वहीं 11वीं क्लास की बच्ची भी पॉजिटिव मिली है। जिसके बाद उसके संपर्क में आए 12 बच्चों के सैंपल विभाग ने लिए है।