लखनऊ में मिले दो और कोरोना वायरस संक्रमित, कुल मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 19

लखनऊ में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मरीजों की पुष्टि हुई है। आज सुबह इन दोनों लोगो की रिपोर्ट आई थी जिसमें दोनों पॉजिटिव पाई गए हैं। यानी उत्तर प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। इनमें आगरा के 8, गाजियाबाद के 2, नोएडा के 4, लखनऊ के 5 मरीज हैं, जिनमे से एक लखीमपुर का रहनेवाला है, लेकिन उसकी पहचान लखनऊ से गए सैंपल से हुई है।

लखनऊ का रहनेवाला मरीज निशातगंज का निवासी है, जबकि दूसरा मरीज लखीमपुर का रहने वाला है। दोनों मरीजों को फिलहाल केजीएमयू में भर्ती कराया गया है। लखीमपुरवाले मरीज के लिये उसके जिले के सीएमओ को सूचित किया गया है जिससे कि उसके सम्पर्क मे आनेवाले व्यक्तियों की जांच की जा सके।

महाराष्ट्र में 2 और मिले कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र में कोरोना के दो और नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 49 हो गई है। ऐसे में मुंबई के मशहूर डब्बेवालों ने अपनी सर्विस गुरुवार से रोक दी है। मुंबई के यवतमाल में कपड़े धोने वाले कर्मचारियों ने कोविड-19 के मरीजों के कपड़े धोने से इनकार कर दिए हैं। कोरोना वायरस को लेकर डर और अज्ञानता के चलते एक स्थानीय सरकारी मेडिकल कॉलेज में कपड़े धोने वाले कर्मचारियों ने आइसोलेशन वार्ड से आने वाले कपड़ों को धोने से इनकार कर दिया, जहां कोविड-19 के तीन मरीज भर्ती हैं और चार अन्य निगरानी में रखे गए हैं।