REET Paper Leak Case : बाड़मेर से गिरफ्तार हुए दो और आरोपी, एग्जाम से एक दिन पहले मिल गया था पेपर

राजस्थान में इस समय रीट पेपर लीक मामला सुर्खियां बटोर रहा हैं जहां SOG की जांच में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इसके चलते आज बाड़मेर से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं जिसमें भजनलाल और सोहन देवी शामिल हैं। इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी राम कृपाल से पूछताछ के बाद हुई है। भजन लाल राम कृपाल का सहयोगी है और सोहन देवी खुद एक परीक्षार्थी है। सोहन देवी को परीक्षा में बैठना था। इसके लिए भजनलाल ने पेपर खरीदा। अब एसओजी इस प्रकरण की अहम कड़ी के दो युवकों की तलाश कर रही है। यह दोनों युवक बाड़मेर के धोरीमन्ना इलाके के बताए जा रहे हैं।

एसओजी टीम ने बाड़मेर से अब तक एक AA क्लास ठेकेदार, सोहन देवी और एक अन्य रिश्तेदार को पकड़ा है। साथ ही 71 लाख रुपए के साथ कुछ सबूत भी जब्त किए गए हैं। साथ ही 11 लाख रुपए बैंक अकाउंट में सीज किए गए हैं। राम कृपाल ने पूछताछ में भजन लाल को 88 लाख रुपए देने की बात एसओजी की टीम को बताई थी। अन्य जानकारियां हाथ लगते ही एसओजी की टीम बाड़मेर रवाना हुई, वहां से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 31 लाख रुपए के साथ कुछ सबूत भी जब्त किए गए हैं। एसओजी ने एक बैंक अकाउंट भी फ्रीज कराया है, इसमें 11 लाख रुपए जमा है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एसओजी टीम पिछले तीन-चार दिन से धोरीमन्ना इलाके के आसपास डेरा डाले हुए है। टीम को धोरीमन्ना इलाके के दो युवकों की तलाश है। इस प्रकरण में इन दोनों की भूमिका अहम बताई जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि ठेकेदार भजनलाल के साथ में यह दोनों युवक काम करते थे। भजनलाल से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने बाड़मेर से सेड़वा निवासी ठेकेदार भजनलाल, हरजाणियों की ढाणी निवासी सोहनी पत्नी रघुनाथ और प्रकाश गोदारा को जयपुर ले गई है। इन तीनों से जयपुर में एसओजी पूछताछ कर रही है। प्रकाश और सोहनी ने रीट की परीक्षा दी थी। एसओजी को कुछ और खुलासे होने की उम्मीद है।