लॉकडाउन के कारण ब्रिटेन में 20 लाख लोग हुए बेरोजगार, और जा सकती हैं 26 लाख की नौकरी

कोरोना का जब से आगमन हुआ हैं तभी से पूरी दुनिया कई चुनौतियों का सामना कर रही हैं। खासतौर से आर्थिक रूप से सभी देश मुश्किलों से जूझ रहे हैं। कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से कई लोगों की नौकरियां गई हैं। कोरोना के कारण बेरोजगारी की समस्या और अधिक बढ़ गई है। हाल ही में ब्रिटेन के आंकड़े सामने आए हैं जो चौंकाने वाले हैं क्योंकि इनके अनुसार ब्रिटेन में लॉकडाउन के कारण करीब 20 लाख लोग बेरोजगार हो गए। वहीं, हर चार में से एक कंपनी इस साल अप्रैल के अंत तक अपने स्टाफ में कटौती करने जा रही है। जिसके चलते करीब 26 लाख और लोफों के रोजगार पर संकट आ गया हैं।

ये आंकड़े रिजॉल्यूशन फाउंडेशन द्वारा जारी किए गए हैं। इसके अनुसार लॉकडाउन के दौरान नौकरी खोकर दोबारा काम न पाने वालों की संख्या 19 लाख है। जबकि सरकार के अनुसार यह केवल 12 लाख है। फाउंडेशन के आंकड़ों के अनुसार अगले तीन महीने में करीब 26 लाख लोगों की नौकरी जा सकती है। यह देश के कुल कर्मचारियों का आठ फीसदी है। फाउंडेशन के अनुसार, इनमें से हर पांच में एक व्यक्ति को डर है कि उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी और 30 अप्रैल को फर्लो (कुछ समय की छुट्टी) योजना बंद होने के बाद उनकी भूमिका समाप्त हो जाएगी। कुछ व्यापारिक घरानों ने कहा कि अगर योजना आगे नहीं बढ़ती है तो उन्हें स्टाफ को निकालना होगा।

ब्रिटिश चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के सर्वे में सामने आया है कि अगर सरकारी सहायता का कार्यक्रम बंद होता है तो देश के व्यापारों का एक बड़ा हिस्से ने स्टाफ कम करने पर सहमति जताई है। उधर, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को उम्मीद है कि तेज टीकाकरण कार्यक्रम से दुकानों, रेस्त्रां और बार आदि को गर्मी तक खोला जा सकता है।