पंजाब : तेज रफ्तार कार की चपेट में आए साइकिल सवार दादा-पोते, हुई मौत

बठिंडा-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव कलेर के पास एक भीषण हादसा देखने को मिला जिसमें साइकिल सवार दादा-पोते एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए और टक्कर से दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गांव कम्मेआना निवासी काला राम व उसके भाई के पौत्र हरमनदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने मंगलवार को दोनों के शवों का फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। थाना सदर के एसएचओ इंस्पेक्टर पुष्पिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दिए बयान में कम्मेआना निवासी मक्खन लाल ने बताया कि दो दिन पहले रविवार को वह अपने पिता काला राम व ताये के पौत्र हरमनदीप सिंह के साथ गांव कोटसुखिया में अपनी रिश्तेदारी में मिलकर आ रहे थे। वह खुद अपनी साइकिल पर था, जबकि पिता की साइकिल पर हरमनदीप सिंह भी बैठा था। राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव कलेर वाले मोड़ पर मुड़ते समय फरीदकोट की तरफ से आई तेज रफ्तार कार ने उसके पिता की साइकिल को टक्कर मार दी, जिसके कारण उसके पिता काला राम व हरमनदीप सिंह को गंभीर चोटें लगी और उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां सोमवार रात दोनों की मौत हो गई।