जोधपुर : जेल में मिले कैदी के गुप्तांग में मोबाइल, मामले में हुई दो की गिरफ्तारी

बीते दिनों जोधपुर के केंद्रीय कारागाह में एक मामला सामने आया था जिसमें बंदी देवाराम के गुप्तांग में चार मोबाइल मिले थे जिसके कारण उसे दर्द हुआ था और उसका ऑपरेशन कर उन्हें बाहर निकालना पड़ा था। इस मामले में पुलिस ने बंदी को फिर प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। साथ ही जेल उद्योगशाला से दो कैदियों को भी गिरफ्तार कर लाया गया है।

जेल में मोबाइल इनके मार्फत पहुंचने और फिर बंदी देवाराम तक चेन चलती थी। पुलिस अब इस प्रकरण की गंभीरता से जांच में जुटी है। रातानाडा थानाधिकरी रमेशचंद शर्मा ने बताया कि केंद्रीय कारागाह की उद्योगशाला में कामकाज संभालने वाले दो कैदियों शिवलाल और माधाराम को प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। दोनों अलग-अलग मामलों में जेल में बंद हैं।

जेल में मोबाइल पहुंचाने के लिए किनका कितना सहयोग रहा और किसके माध्यम यह लोग ऐसा कर रहे थे। इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जेल उद्योगशाला का कामकाज ये दोनों कैदी ही संभालते है। इस मामले में जेल के दो प्रहरियों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। जो अभी न्यायिक अभिरक्षा में होने के साथ ही निलंबित भी चल रहे है।