कोरोना वायरस पर मजाक पड़ा भरा, मुसीबत में फंसे भारतीय मूल के दो दक्षिण अफ्रीकी

कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर जहां पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus) पर मजाक के चलते भारतीय मूल के दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिक मुसीबत में फंस गए हैं।

पहला मामला भारत से डरबन लौटी 55 साल की एक महिला का है, जिसके दावा किया कि उसे कोरोना वायरस का संक्रमण है। उसे आननफानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब यह पाया गया कि महिला को कोई संक्रमण नहीं है, तो उसने कहा कि वह मजाक कर रही थी। बाद में पुलिस जांच में पता चला कि धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए महिला ने ऐसा कहा था। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक दूसरे मामले में अधिकारियों को एक महंगी स्पोर्ट्स कार के मालिक की तलाश है, जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह भारतीय मूल का है। दरअसल चार अलग-अलग लोगों ने कहा है कि वह जिस कार को चला रहा था, उसकी नंबर प्लेट पर ‘कोविड19-जेडएन’ लिखा था। इस नंबर प्लेट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। पुलिस कार और उसके मालिक का पता लगाने में जुटी है।

इस बीच कोरोना वायरस से दुनियाभर में मरने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को चार हजार के पार पहुंच गई है। चीन में इस बीमारी से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 3,136 हो गई है। संयुक्त राष्ट्र ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि कोरोना वायरस के प्रभावित देशों की यात्रा करके अमेरिका आने वाले लोग घरों में ही रहें और 14 दिनों तक खुद को निगरानी में रखें। अमेरिका में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसके मद्देनजर यह चेतावनी जारी की गई है। यूएन प्रमुख संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि सप्ताहांत में आंतरिक बैठकों के दौरान यह निर्णय लिया गया। कनाडा में कोरोना वायरस से पहली मौत सामने आई है। यहां अब तक 70 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से लगभग सभी ब्रिटिश कोलंबिया या ओंटारियो के रहने वाले हैं। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में 110,000 से अधिक लोग प्रभावित हैं।