पंजाब : नाकाबंदी में पुलिस ने किया लारेंस गैंग के दो गैंगस्टर को गिरफ्तार, भागने के लिए कि थी हवाई फायरिंग

लारेंस बिश्नोई गैंग का आतंक लगातार बरकरार हैं। बीती रात पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान लारेंस बिश्नोई गैंग के दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके दो साथी बचकर भागने में कामयाब हो गए। फरार गैंगस्टरों में से एक हिम्मत सिंह पर हत्या के सात मामले दर्ज हैं। गैंगस्टरों ने बचकर भागने के लिए पहले पुलिस की कार को टक्कर मारी और फिर हाथापाई की। इस दौरान उन्होंने हवाई फायरिंग भी की। उनके पास से दो रिवाल्वर, एक पिस्तौल औैर छह कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर उनका दो दिन का रिमांड लिया गया है।

बटाला के एसएसपी रशपाल सिंह ने बताया कि शनिवार रात को पुलिस ने महिता रोड के टी-प्वाइंट बैरियर के पास नाकाबंदी की थी। इसी दौरान महिता साइड से आ रही लाल रंग की पजेरो में सवार युवक हवाई फायरिंग करते दिखे। पुलिस ने उन्हे रुकने का इशारा किया लेकिन आरोपियों ने बचकर भागने के लिए पुलिस की कार को टक्कर मार दी। लेकिन इससे आरोपियों की भी कार रुक गई।

इस पर चारों बदमाश कार से बाहर निकले और पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने लगे। इस दौरान उन्होंने हवाई फायरिंग की। इसके बाद पुलिस ने स्टानलजीत सिंह औैर नवजोत सिंह निवासी गांव ठठा जिला तरनतारन को काबू कर लिया, जबकि उनका साथी हिम्मत सिंह निवासी गांव मलोवाली थाना घुमान (बटाला) समेत एक अन्य युवक मौके से फरार हो गए।

बिश्नोई देता है वारदात करने का निर्देश, हिम्मत सिंह करता है नेतृत्व

फरार गैंगस्टर हिम्मत सिंह का संबंध गैंगस्टर गुविंदर सिंह गैंग से भी है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बिश्नोई के निर्देश पर हिम्मत सिंह के नेतृत्व में वारदात को अंजाम देते हैं। हिम्मत सिंह की मुलाकात स्टालनजीत से पट्टी जेल में हुई थी। आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे।