हरियाणा : टक्कर के दौरान ट्रॉली के पिछले हिस्से में फंसी बाइक, घसीटा एक किलोमीटर, दो की मौत

मंगलवार देर शाम हरियाणा के चरखी दादरी कलियाणा रोड पर एक भीषण हादसा देखने को मिला जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। यहां बाइक और ट्रेक्टर के बीच भीडंत हुई जिसमें टक्कर के दौरान बाइक ट्रॉली के पिछले हिस्से में फंस गई और युवक एक किलोमीटर तक घसीटता चला गया जिसमें कलियाणा निवासी किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई है। मामले की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और क्षतिग्रस्त बाइक व ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया। बुधवार सुबह मृतक सोमबीर के परिजनों के बयान दर्जकर शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया। सदर थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि इस संबंध में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्जकर लिया गया है।

हादसे में किशोर की मौत के साथ ही घर का इकलौता चिराग भी बुझ गया। जानकारी के अनुसार कलियाणा निवासी सोमबीर (37) राजमिस्त्री था, जबकि 16 साल का अंकित उसके साथ काम सीखने जाता था। मंगलवार को वो दोनों बाइक पर सवार होकर काम करने दादरी आए थे। देर शाम जब वो गांव लौट रहे थे तो कलियाणा मोड़ से थोड़ा आगे चलते ही सामने से तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

बताया जा रहा है कि हादसे में अंकित ट्रॉली के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक ट्रॉली में फंसने से सोमबीर करीब 600 मीटर तक घसीटता हुआ चला गया और उससे करीब 400 मीटर आगे जाकर बाइक ट्रैक्टर से अलग हुई। हादसे में गंभीर रूप से घायल सोमबीर को उपचार के लिए दादरी सिविल अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।