नागौर : दो कारों की टक्कर में 8 लोग हुए घायल, बोनट में लगी आग पर दमकल ने पाया काबू

नागौर जिले के परबतसर थाना क्षेत्र में बीती रात दों कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें 8 लोग घायल हो गए। घटना दिलढानी आरओबी के पास बाइपास पर हुआ जिसमें एक कार के बोनट में आग लग गई जिसपर दमकल ने समय रहते काबू पा लिया। घटना की सूचना मिलते ही परबतसर व मकराना पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय मकराना में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। गनीमत रही की इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

जानकारी अनुसार, देर रात एक ऑल्टो कार खाटू से अजमेर की तरफ जा रही थी। जिसमें कुल 6 लोग सवार थे। वहीं, सामने से वैगनआर कार आ रही थी। दिलढानी आरओबी के पास बाइपास पर दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना के दौरान ऑल्टो कार के बोनट में आग लगी थी। जबकि वैगनआर कार बोनट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना दौरान ऑल्टो में सवार बदरुद्दीन, सईदा, रशीद, समीना, आलिया व फिरोज घायल हो गए। जो खाटू से अजमेर की तरफ जा रहे थे। वहीं, दूसरी कार में सवार माणक व कैलाश घायल हो गए।