हिमाचल : दो कार सवारों से पुलिस ने बरामद की 18 लाख की हिमालयन वियाग्रा

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर सदर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं जिन्हें जांच के दौरान दो कार सवारों से 18 लाख की हिमालयन वियाग्रा बरामद हुई हैं। डीएसपी बिलासपुर राजकुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान मुक्ता बहादुर (46) पुत्र नर बहादुर आरओ 06 आहूजा अपार्टमेंट सप्तऋषि आश्रम हरिद्वार उत्तराखंड और खेम सिंह (32) पीओ हसतवीर गांव कसोल तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी कार से 0।897 किलोग्राम हिमालयन वियाग्रा (कॉर्डिसेप्स साइनेसिस) बरामद की गई है। सदर थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस ने जामली के पास नाका लगाया था। चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। मनाली की तरफ से एक कार UP 07S0009 आई। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से जड़ी-बूटी की तरह सामग्री मिली। पुलिस पहले समझ नहीं पाई कि यह क्या है। लेकिन संशय के आधार पर पुलिस ने उन्हें बनेर के पास रोक लिया। वन विभाग की टीम से संपर्क किया तो पता चला कि यह हिमालयन वियाग्रा है। इसका स्थानीय नाम कीड़ा-जड़ी है। इसकी करीब 18 लाख कीमत है। कार भी जब्त कर ली गई है। मामले की आगामी जांच वन विभाग को सौंपी गई है।