हनुमानगढ़ : रिश्वत लेते पटवारी पर ACB ने कसा शिकंजा, नाम ट्रांसफर करने के लिए मांगे 15 हजार

एसीबी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार कारवाई कर रही हैं। इस कड़ी में हनुमानगढ़ में मंगलवार को एसीबी ने पटवारी पर शिकंजा कसा हैं जो नाम ट्रांसफर करने के लिए 15 हजार की रिश्वत मांग रहा था। इस मामले में विनोद कुमार (पटवारी) और गोविंदराम को ट्रैप किया गया है। जो परिवादी की पानी की बाड़ी को नाम ट्रांसफर करने के लिए 15 हजार की रिश्वत मांग रहे थे। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसीबी ने जानकारी दी कि परिवार ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी पानी की बाड़ी बेटे के नाम से है। जिसे नाम ट्रांसफर करवाने के लिए पटवारी से संपर्क किया था। पटवारी द्वारा काम करने के लिए 20 हजार की रिश्वत मांगी गई। एसीबी द्वारा रिपोर्ट मिलने के बाद मामले का सत्यापन करवाया गया। जिसमें आरोपियों द्वारा 15 हजार में मामला तय हुआ। साथ ही रिश्वत आरोपी गोविंदराम को देने के लिए कहा गया। जो की एक होटल का मालिक है।

आज ट्रैप की कार्रवाई के दौरान परिवादी को होटल में भेजा गया। जहां गोविंदराम द्वारा रिश्वत की राशि लेकर एक प्लास्टिक के कट्टे में रख ली गई। जिसे एसीबी द्वारा बरामद कर लिया गया। मौके पर पटवारी भी रिश्वत लेने के लिए मौजूद था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास मौजूद दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं।