बाड़मेर : मंदिर से 1 किलो वजनी चांदी का छतर चुराने वाला चोर हुआ गिरफ्तार

बुधवार को बाड़मेर कस्बे के स्वर्णकार समाज संत अणदाराम महाराज बगीची में चोरी की घटना हुई जिसमें मंदिर से 1 किलो वजनी चांदी का छतर चुरा लिया गया। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर तत्परता दिखाते हुए सिलोर निवासी तगसिंह पुत्र मूलसिंह राजपुरोहित को हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि वह आदतन चोर प्रवृत्ति का है और स्मैक पीने का आदी है। आरोपी के पास आधा अधूरा छतर प्राप्त हुआ। जांच अधिकारी एएसआई सुभान अली ने बताया कि चोर ने छतर को मदनदास पुत्र मांगीदास को 4 हजार रुपए में बेच दिया था। इस पर मदनदास को गिरफ्तार कर उसके पास से छतर बरामद किया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

स्वर्णकार समाज अध्यक्ष संतोष कुमार हैडाउ ने पुलिस थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट पेश कर बताया कि 23 तारीख की शाम को नवयुवक मंडल अध्यक्ष नरेंद्र कुमार हैडाउ मंदिर पहुंचे। वहां माताजी की मूर्ति के आगे से एक छतर गायब मिला। इसकी जानकारी पर मंदिर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें एक अज्ञात व्यक्ति पीले कलर की शर्ट और आसमानी कलर की जींस पहने माताजी मंदिर के मूर्ति के आगे से छतर लेकर शर्ट में डालकर ले जाता दिखा। मंदिर से जाते वक्त चोर सीसीटीवी फुटेज से बचने के लिए अपने मुंह को कपड़े से ढकने की कोशिश की, लेकिन सीसीटीवी कैमरे में चेहरा कैद हो गया।