दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टल गया बड़ा हादसा, आपस में टकरा गए दो विमान, सभी यात्री सुरक्षित

आज गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया जिसमें दो विमान एयरपोर्ट पर आपस में टकरा गए। गनीमत यह रही कि हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। एयरपोर्ट के टैक्सीवे पर फ्लाई दुबई और बहरीन की गल्फ एयर के विमान एक-दूसरे से टकरा गए। दुबई एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद एक रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। हालांकि, दो घंटे के बाद रनवे को फिर से खोल दिया गया।

अधिकारियों के मुताबिक, किर्गिस्तान जाने वाले बोइंग का एक विमान (737-800S) दुर्घटना का शिकार हो गया। गनीमत रही कि यह दुर्घटना मामूली थी। घटना के छह घंटे बाद यात्रियों को दूसरे विमान से किर्गिस्तान भेजा गया। एयरलाइंस ने कहा कि वह फ्लाई दुबई के अधिकारियों के साथ मिलकर घटना की जांच करेगी। बता दें, टक्कर की वजह से विमान का विंगटिप क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना पर गल्फ एयर ने कहा कि उसके विमान के पिछले हिस्से को नुकसान पहुंचा है। गल्फ एयर के मुताबिक, वह सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए काम कर रहा है।