अमेरिकी शेयर बाजारों में भयंकर मंदी के चलते फेसबुक (Meta) के शेयर्स भी काफी ज्यादा गिरे हैं। कंपनी के शेयरों में इसी साल लगभग 73% की गिरावट आई है। फेसबुक के रेवेन्यू में 97% से अधिक हिस्सा विज्ञापनों से आता है। कंपनी के शेयरों में गिरावट से जकरबर्ग की नेटवर्थ में भी भारी गिरावट आई है। शेयरों में गिरावट से फेसबुक का मार्केट कैप भी बुरी तरह गिरा है। इस साल कंपनी की मार्केट वैल्यू में 500 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है। वहीं, दूसरी तरफ खबर है कि फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक अब बड़े स्तर पर छंटनी की तैयारी कर रही है। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है। बता दे, मेटा में अभी करीब 87,000 कर्मचारी काम करते हैं। खबर है कि कंपनी दुनियाभर में 12,000 कर्मचारियों को बाहर कर सकती है।
अखबार ने रिपोर्ट में कहा कि नौकरियों में कटौती बुधवार तक हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी पहले ही कर्मचारियों से इस हफ्ते से गैर जरूरी यात्रा रद्द करने को कह चुकी है। वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, मेटा के प्रवक्ता ने इस मामले में कमेंट करने से इनकार कर दिया।
चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने सितंबर में छंटनी की योजना तैयार की थी। इस योजना में दोनों मुख्य प्लेटफॉर्म्स फेसबुक और इंस्टाग्राम की धीमी पड़ती ग्रोथ के मद्देनजर टीनों को री-ऑर्गेनाइज और कार्यबल (हेडकाउंट) को घटाना शामिल था। जुकरबर्ग ने तब कहा था- संभव है कि मेटा इस साल की तुलना में 2023 में छोटा होगा।
छंटनी की जरूरत क्यों पड़ी?दुनियाभर में मेटा के प्रोडक्ट्स बड़े स्तर पर इस्तेमाल होते हैं। इनमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, और वॉट्सऐप प्रमुख हैं। लेकिन इंटरनेट को नए लेवल पर ले जाने की कोशिश में मेटावर्स बिजनेस पर कंपनी को काफी ज्यादा निवेश करना पड़ा है। अभी तक निवेश के मुताबिक रिटर्न मिलना शुरू नहीं हुआ। ऐसे में कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने में संघर्ष कर रही है।
बता दे, इससे पहले ट्विटर ने शुक्रवार को दुनियाभर में 3700 कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया था। इसके बाद कंपनी के कर्मचारियों की संख्या आधी रह गई है। दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क ने अक्टूबर के अंत में ट्विटर को खरीदने की डील पूरी की थी। उसके बाद कंपनी ने आधे कर्मचारियों को निकाल दिया।