शुक्रवार का दिन तो ट्विटर कर्मचारियों के लिए कयामत बनकर आया। ट्विटर ने एक ईमेल जारी कर सभी कर्मचारियों को घर जाने के लिए कह दिया है। कंपनी की ओर से कर्मचारियों को एक ईमेल आया जिसमें कहा है कि चाहें आपको नौकरी से निकाला गया हो या नहीं,Twitter अपने ऑफिस टेम्परेरी तौर पर बंद कर रही है और लोगों के एक्सेस को रोका जा रहा है। इसके साथ ही Twitter यूजर्स को लॉगइन में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बहुत से यूजर्स को एरर कोड नजर आ रहा है। हालांकि यह दिक्कत सभी यूजर्स को नहीं हो रही है। Downdector पर 100 से ज्यादा यूजर्स ने ट्विटर के डाउन होने की रिपोर्ट की है। इस दिक्कत का सामना करने वाले ज्यादातर यूजर्स वेब वर्जन वाले हैं।
ऐप वर्जन पर कुछ ही यूजर्स ने ट्विटर काम ना करने की जानकारी दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म काफी वक्त से चर्चा में है। दरअसल, 28 अक्टूबर 2022 को ट्विटर की कमान संभालने के बाद से ही एलन मस्क एक के बाद एक बड़े फैसले लेते जा रहे हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि उन्होंने सभी बोर्ड डायरेक्टर्स की भी छुट्टी कर दी है और Twitter के मस्क इकलौते डायरेक्टर बन गए हैं। जिन डायरेक्टर्स को हटाया गया है, उनमें मार्था लेन फॉक्स, ओमिड कोर्डेस्टानी, डेविड रोसेनब्लैट, पैट्रिक पिचेट, एगॉन डरबन, फी-फी ली और मिमी अलेमायेहौ शामिल हैं। इससे पहले एलन ने Twitter के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agarwal), सीएफओ नेड सेगल, और कंपनी की लीगल पॉलिसी, ट्रस्ट और सेफ्टी विभाग की हेड रहीं विजया गड्डे को बाहर कर दिया था।Blue Tick के लिए खर्च करने होंगे 8 डॉलर
हाल में ही मस्क ने Blue Tick के लिए सब्सक्रिप्शन सजेस्ट किया है, जिसकी वजह से यूजर्स को हर महीने 8 डॉलर खर्च करने पड़ सकते हैं। मस्क लगातार लोगों को ब्लू टीक और ट्विटर की फुल सर्विस यूज करने के लिए सब्सक्रिप्शन लेने की बात कह रहे हैं।