ट्विटर खरीदने के बाद टेस्ला और स्पेसएक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क एक नए अवतार में दिखे हैं। उन्होंने ब्लैक टीशर्ट के ऊपर एक लेदर कॉस्टयूम पहन रखा था। उन्होंने हैलोवीन पार्टी के लिए ये गेटउप किया है।इस बात की जानकारी खुद एलन मस्क अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। एलन मस्क ने इस आउटफिट में अपनी मां के साथ फोटो शेयर किया। फोटो शेयर करते हुए मस्क ने लिखा- मां के साथ हैलोविन। मस्क की इस फोटो को अब तक 3.50 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, 22 हजार लोगों ने पोस्ट को रीट्वीट किया है और 15 हजार लोगों ने पोस्ट पर कमेंट भी किया है। Just Jared की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क का यह कॉस्टयूम करीब 6 लाख रुपए ($7,500) की है।
मस्क का यह अवतार ऐसे समय में दिखा है जब ट्विटर खरीदने के बाद ब्लू टिक यूजर से पैसे वसूलने और ट्विटर से करीब 2000 लोगों को नौकरी से निकालने की बात चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एलन मस्क नए अवतार में अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में फेमस मॉडल हेइडी क्लुम की हैलोविन पार्टी में पहुंचे थे। इससे पहले वह मां के साथ ट्विटर ऑफिस से निकलते दिखे थे।
फोटो में तीसरा कौन?एलन की पोस्ट को रीट्वीट करते हुए उनकी मां माए मस्क ने बताया कि फोटो में मौजूद तीसरा इंसान कौन है। उन्होंने बताया कि फोटो में दूसरी महिला thewallgroup की फाउंडर और CEO ब्रूक वाल हैं। माए मस्क ने लिखा- और ब्रूक वाल, जिन्होंने यह ड्रेस पहनाने में तुम्हारी मदद की थी।
पोस्ट पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा- यह एलन के सुपर विलेन होने का प्रूफ है। दूसरे यूजर ने लिखा- सबसे कूल अमीर इंसान, तीसरे यूजर ने सुपर हीरो के कॉस्टयूम के साथ मस्क का एक कॉर्टून ट्वीट किया।
बता दें कि एलन मस्क ने हाल ही में 44 बिलियन डॉलर में सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को खरीद लिया था। कंपनी को टेकओवर करने के तुरंत बाद उन्होंने CEO पराग अग्रवाल को निकाल दिया था। फिर उन्होंने सभी बोर्ड डायरेक्टर्स की भी छुट्टी कर दी और खुद ट्विटर के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बन गए। अब इस कंपनी से 2000 लोगों को नौकरी से निकाले जाने की भी बात चल रही है।
Twitter Blue के लिए लगेंगे 1600 रुपए
एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ट्विटर के ब्लू टिक के लिए लोगों को सब्सक्रिप्शन चार्ज भी देना पड़ सकता है। The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लू टिक सिर्फ ट्विटर ब्लू मेंबर्स को दिए जाएंगे। और Twitter Blue के लिए कंपनी का सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता है। इसके लिए यूजर्स को करीब 1600 रुपए (19.99 डॉलर) देने पड़ सकते हैं।