ट्विटर यूजर्स के लिए एक बार फिर ब्लू सब्सक्रिप्शन पैकेज (Twitter Blue) शुरू होने जा रहा है। सोमवार को सर्विस री-लॉन्च होने के बाद यूजर्स पैसे देकर ब्लू टिक हासिल कर सकेंगे। यह सर्विस वेब पर $8 प्रति महीने होगी, जबकि Apple IOS यूजर्स को $11 प्रति महीना देने होंगे। फिलहाल कंपनी ने इस बात के लिए कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है कि वेब के मुकाबले iOS यूज़र्स को ज़्यादा पेमेंट क्यों करनी होगी। लेकिन ऐसा माना जाता है कि Apple ऐप स्टोर कमीशन ज़्यादा होने की वजह से ट्विटर, iOS यूज़र्स से $3 ज़्यादा चार्ज कर रहा है। इसके साथ ही ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ट्विटर पर एक और बड़ा बदलाव करने के लिए तैयार है।
ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ट्विटर पर एक और बड़ा बदलाव करने के लिए तैयार है। दरअसल मस्क ने हाल ही में कंफर्म किया है कि ट्विटर कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढ़ाकर 4000 करने के लिए तैयार है। दरअसल, एलन ओबारे नाम के एक ट्विटर यूजर ने मस्क से पूछा कि क्या ट्विटर ने कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढ़ाकर 4000 कर दिया है?, तो इसपर एलन मस्क ने 'हां' में जवाब दिया।
बता दें कि पहले प्लेटफॉर्म सिर्फ 140 कैरेक्टर की लिमिट देता था। ट्विटर ने 8 नवंबर, 2017 को कैरेक्टर लिमिट को 140 से 280 कैरेक्टर तक दोगुना कर दिया।