अजमेर : ट्रेलर से भिड़ी 24 सवारियों से भरी निजी ट्रेवल्स बस, ड्राइवर व कंडक्टर की मौत, 22 यात्री घायल

अजमेर-ब्यावर नेशनल हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जहां 24 सवारियों से भरी निजी ट्रेवल्स बस ट्रेलर से भिड़ गई जिसमें ड्राइवर व कंडक्टर की जान चली गई जबकि 22 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने इमरजेंसी गेट से सवारियों को बाहर निकाला और ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं मौके पर मरे दोनों के शव को बाहर निकाला। जिसे अमृतकौर चिकित्सालय की मॉर्च्यूरी में रखवाया है। मौके पर बस को हटाकर यातायात सुचारू कराया। करीब एक घंटे तक हाइवे का यातायात बाधित रहा।

पुलिस के अनुसार, जयपुर से उदयपुर के लिए जा रही निजी ट्रेवल्स की बस खरवा की जोगणिया होटल के पास ट्रेलर से भिड़न्त हो गई। इससे बस की केबिन में बैठे कंडक्टर व चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बस में बैठी करीब बीस से ज्यादा सवारियां घायल हो गई। घायलों को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय (AKH) में भर्ती कराया है, वहीं मृतकों के शव मॉर्च्यूरी में रखवाए है। मृतकों की शिनाख्त मांडा मारवाड़ निवासी कुमाराम व सोजत पाली निवासी रमेश जाट के रूप में हुई है। मृतकों के परिजन को सूचना कर दी गई है। ब्यावर सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।