अजमेर : हरियाणा से ब्यावर लाई जा रही थी अवैध शराब, पुलिस नाकेबंदी कर पकड़ा गया ट्रक

कई आपराधिक तत्व अवैध शराब की तस्करी करते हैं। ऐसे ही एक ट्रक को पुलिस ने जब्त किया हैं जिसमें हरियाणा से अवैध शराब ब्यावर लाई जा रही थी। अजमेर के आदर्श नगर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को पकड़ा जिसमें हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की 61 पेटियां मिली। पुलिस ने आरोपी खेतड़ी, झुंझनु निवासी सुनील को गिरफ्तार किंया। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने शराब की खेप को ब्यावर पहुचाना कबूल किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आदर्श नगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है। इस पर नाकेबंदी की गई।

इस बीच एक ट्रक आता दिखा, उसे रोक कर तलाशी ली तो शराब भरी थी। इसमें हरियाणा निर्मित 61 शराब की पेटिया मिली। पुलिस ने शराब से भरा ट्रक जब्त कर आरोपी एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। शराब की कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि हरियाणा से निर्यात कर शराब ब्यावर ले जाई जा रही थी। पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि शराब किसने भेजी और किसे भिजवाई जा रही थी।