सिरोही : ट्रोले की चपेट में आई कार, स्टेयरिंग मेंं फंसा ज्वैलर का शव, उड़े कार के परखच्चे

दिल्ली-कांडला नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार से सामने से आ रहे ट्रोले ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह कार को घसीटता रहा, जिसकी वजह से कार के परखच्चे उड़ गए। कार में फंसे प्रवासी ज्वैलरी व्यवसायी परेश भाई रावल की मौत हो गई। कार इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई कि व्यवसायी का शव अंदर पूरी तरह से फंस गया और इसे निकालने के लिए जेसीबी व क्रेन मंगानी पड़ी। आधे घंटे की मशक्कत के बाद शव को निकाला जा सका।

वहीं, इस हादसे के बाद ट्रोला चालक फरार हो गया। जानकारी के अनुसार सिंदरथ हाल सिरोही निवासी परेश रावल पुत्र हिम्मत रावल उनकी कार से सिरोही से सिंदरथ की ओर जा रहे थे। सिंदरथ सिरोही बाॅर्डर पर अनादरा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहा ट्रोला कार को टक्कर मारने के बाद कार को करीब 50 फीट तक घसीटकर ले गया।

हादसे के बाद ट्रोला चालक मौके पर वाहन को छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही कृष्णगंज पुलिस चौकी अनादरा और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान मौके पर पहुंचे समाजसेवियों ने जेसीबी को मौके पर बुलवाया। जेसीबी चालक ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर करीब 12:47 बजे कार के इंजन वाले भाग को आगे की ओर खींचते हुए शव को कार से बाहर निकाला।