कोरोना का कहर जारी, फिर से लगने जा रहा भारत से अमेरिका के लिए यात्रा पर रोक

देश में कोरोना की रफ्तार थमती नहीं दिख रही। हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिन यह आंकड़ा 4 लाख तक पहुंच गया। इसी के साथ देश में संक्रमण की दर भी 21 फीसदी के करीब पहुंच गई है। इसका मतलब है कि हर 100 लोग जो टेस्ट करवा रहे हैं उनमें से 21 लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं। इसी के साथ चिंताजनक बात है कि पिछले कुछ दिनों से मौत का आंकड़ा तीन हजार के ऊपर बना हुआ है। इस कहर को देखते हुए 4 मई से भारत से अमेरिका के लिए यात्रा पर रोक लगने जा रही हैं। अमेरिकी सरकार ने सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन की सिफारिश पर ये फैसला लिया है। साकी ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ने और कई तरह के वेरिएंट पाए जाने के बाद ये फैसला लिया गया है।

बता दें कि कोरोना संक्रमण के दौर में अमेरिका सहित कई देश भारत की मदद कर रहे हैं। कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे भारत की मदद के लिए अमेरिका द्वारा भेजे गए जरूरी मेडिकल सामानों की पहली खेप शुक्रवार (30 अप्रैल) की सुबह दिल्ली पहुंच गई। अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 400 ऑक्सीजन सिलेंडर, करीब 10 लाख कोरोना टेस्ट किट और अन्य उपकरणों को लेकर अमेरिकी विमान दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंच गया है।