कबाड़ से बना दिया ट्रेन का इंजन, साइकिल और टेबल लैंप, इस बार पीएम मोदी से मिलने का मिलेगा मौका

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के बीएफए के छात्र प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की जानकारी के बाद उत्साहित हैं। पिछली बार डीरेका में आयोजित कचरा महोत्सव में काशी विद्यापीठ के जिन विद्यार्थियों ने कबाड़ से एक से बढ़कर एक कलाकृतियां बनाईं थीं लेकिन पीएम के कार्यक्रम के दिन ही कई विद्यार्थियों की परीक्षा होने के कारण वे मिल नहीं पाए थे। इस बार वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिलेंगे।

काशी विद्यापीठ के बीएफए चतुर्थ वर्ष के सूरज बाली वर्मा, सागर गुप्ता, गुलशन सोनकर, बबलू कुमार और रोहित कुमार की कलाकृतियां शामिल हुई थीं लेकिन पीएम के कार्यक्रम के दिन ही परीक्षा होने से वे उनसे मिलने से वंचित हो गए थे। उनका कहना है कि अब उन्हें जब दोबारा मौका मिला है तो इस बार वे जरूर मिलेंगे, हालांकि अब तक प्रशासनिक स्तर पर इसकी उन्हें जानकारी नहीं दी गई है।

सूरज बाली ने प्लास्टिक, वायर, बल्ब वगैरह का इस्तेमाल कर ट्रेन का इंजन बनाया है, वहीं सागर गुप्ता ने लोहे के तार से मछली बनाई थीं, गुलशन ने लोहे के ही तारों से तितली, बबलू ने साइकिल और रोहित ने टेबल लैंप बनाया है।