मिस्र में आमने-सामने हुई ट्रेनों के बीच टक्कर, 32 लोगों की मौत का बनी कारण

शुक्रवार को दक्षिणी मिस्र में दर्दनाक हादसा हुआ जिसनी पूरी दुनिया को झकझोर दिया क्योंकि यहां दो ट्रेनों की आमने-सामने भीषण टक्कर हुई जिसमें 32 लोगों की मौत हो गई और 66 से अधिक लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले राहत और बचाव का काम शुरू किया। हादसे के बाद कुछ पीड़ित बेहोश हो गए थे, जबकि अन्य लोगों के शरीर से खून बह रहा था।

इस संबंध में मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दक्षिणी प्रांत सोहाग में हुए इस हादसे के बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस की दर्जनों गाड़ियां भेजी गई हैं और राहतकर्मियों को भेजा गया है। स्थानीय मीडिया में दिखाए जा रहे घटनास्थल के वीडियो में ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरकर पलटे नजर आ रहे हैं, जिसके अंदर मलबे में कई यात्रियों के फंसे होने की बात सामने आ रही है।