पाली : ट्रेलर और निजी बस के भिडंत की चपेट में आई कार, हादसे में घायल हो गए 26 से ज्यादा लोग

शुक्रवार दोपहर को पाली-जोधपुर हाइवे पर निम्बली टोल प्लाजा के पास ट्रेलर और निजी बस के बीच भिडंत हो गई जिसमें एक कार भी चपेट में आ गई। हादसे में 26 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मची गई। गंभीर घायलों को इलाज के लिए पाली और जोधपुर रेफर किया गया। जबकि मामूली रूप से घायल हुए 6 लोगों को प्राथमिक उपचार करने के बाद अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई। घायलों को रोहट हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया है।

पुलिस के अनुसार रोहट के पास पाली-जोधपुर हाइवे पर सड़क की मरम्मत के काम के चलते सिंगल लेन पर ट्रैफिक चल रहा है। दोपहर को रोहट से जोधपुर की तरफ जा रहे ट्रेलर के चालक ने गलत साइड में गाड़ी डाल दी। जोधपुर से रोहट की तरफ आ रही निजी बस के चालक ने हॉर्न बजाए। लेकिन ट्रेलर चालक मोबाइल पर बात करने में लगा रहा। ऐसे में ट्रेलर सामने से आ रही बस से टकरा गया। अचानक हुए हादसे के कारण बस के पीछे आ रही एक कार भी बस से टकरा गई। 20 गंभीर घायलों को पाली व जोधपुर रेफर किया गया। एसडीएम सुरेश कुमार, तहसीलदार प्रवीण चौहान, थानाप्रभारी अमृत सोनी मयजाप्ता मौके पर पहुंचे।