कोटा : तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रेलर को मारी टक्कर, केबिन में फंसकर जिंदा जला कंडक्टर

कोटा के उधोगनगर थाना इलाके में बीती रात भीषण हाडा देखने को मिला जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रेलर को टक्कर मार दी जिसकी वजह से दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में ट्रेलर का कंडक्टर केबिन में ही फंस गया और जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई। जांच अधिकारी और उधोग नगर थाना एएसआई राजेन्द्र सिंह ने बताया की आग लगने से ट्रेलर का कंडक्टर 70 प्रतिशत झुलस गया। ट्रेलर ड्राइवर के शरीर, कंधे व पैर में चोट आई है, जिसका निजी अस्पताल में इलाज जारी है। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना देर रात लगभग ढाई बजे की है। डीसीएम श्रीराम रेंयस के पास से ट्रेलर गुजर रहा था। अचानक खराबी होने के कारण ट्रेलर सड़क किनारे गड्ढे में रुक गया। ट्रेलर में खराबी होने के कारण ट्रेलर चालक, ड्राइवर साइड से सड़क पर उतरा। उसके पीछे पीछे कंडक्टर भी ड्राइवर साइड से नीचे उतर रहा था। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। कंडक्टर केबिन में ही फंस गया। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद दोनों वाहनों के केबिन में आग लग गई। ट्रक में सवार दोनों लोग नीचे कूद गए। जबकि ट्रेलर का खलासी शौकीन केबिन में ही फंसा रह गया। आग लगने से वो जल गया।

निगम की दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और कंडक्टर के शव को केबिन से बाहर निकाला। मृतक शौकीन (21) बूंदी के हिंडौली कस्बे का निवासी था। आग लगने से दोनों वाहनों के केबिन पूरी तरह से जल गए। ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। शव को MBS की मॉर्चरी में शिफ्ट कराया गया। ट्रेलर में मार्बल भरा हुआ था, वो राजसमंद से ओडिशा जा रहा था। जबकि ट्रक में चीकू भरे हुए थे, ट्रक अनन्तपुरा की ओर से आ रहा था।