सुपरनोवाज ने टॉस जीतकर लिया पहले बॉलिंग का फैसला, जीते तो लगातार तीसरा खिताब होगा इनके नाम

आज शारजाह में वुमन्स टी-20 चैलेंज का फाइनल मुकाबला हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवाज और स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स के बीच खेला जा रहा हैं। सुपरनोवाज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सुपरनोवाज के पास इस मैच को जीतकर लगातार तीसरा खिताब जीतने का मौका होगा। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स 2018 में सुपरनोवाज से मिली हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी।

दोनों टीम में एक-एक बदलाव

सुपरनोवाज में एक बदलाव किया गया। प्रिया पुनिया को टीम में जगह नहीं दी गई। उनकी जगह पूजा वस्त्रकार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स में भी एक बदलाव किया गया। दयालन हेमलता की जगह नुजहत परवीन को टीम में शामिल किया गया।

सुपरनोवाज का पलड़ा भारी

सीजन के तीसरे मुकाबले में सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स आमने-सामने हुईं थीं। रोमांचक मुकाबले में हरमनप्रीत की टीम ने मंधाना की टीम को 2 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। सुपरनोवाज की इस जीत के साथ मिताली राज की वेलोसिटी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। सुपरनोवाज ने अब तक टूर्नामेंट में कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से उसने 2 फाइनल समेत 4 मैच जीते और 2 हारे हैं। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स ने अब तक कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 2 जीते और 3 हारे हैं।

दोनों खिताब सुपरनोवाज ने जीते

हरमनप्रीत की टीम सुपरनेवाज ने पिछले दोनों सीजन (2018, 2019) अपने नाम किए थे। पिछले सीजन में हरमन खुद टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल थीं। तीन मैचों में उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले थे। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स को 2018 में हुए एकमात्र मैच में सुपरनोवा ने 3 विकेट से हराया था।

ट्रेलब्लेजर्स ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टोन और अनुभवी झूलन गोस्वामी की अगुआई में उसके गेंदबाजों ने वेलोसिटी को सिर्फ 47 रन पर ढेर करके आसान जीत दर्ज की थी। कप्तान स्मृति दो मैचों में 39 रन ही बना पाई है और फाइनल में टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

सलामी बल्लेबाज डिएंड्रा डोटिन फॉर्म में हैं लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाई हैं। दीप्ति शर्मा (नाबाद 43) और हरलीन देओल (27 रन, 15 गेंद) ने सुपरनोवाज के खिलाफ लीग मैच में ट्रेलब्लेजर्स को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था और दोनों अपने इस प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगी। स्पिनरों के इस मैच में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है और दोनों टीमों के पास अच्छे स्पिनर मौजूद हैं।

ट्रेलब्लेजर्स के पास दुनिया की नंबर एक टी20 गेंदबाज बायें हाथ की स्पिनर एकलेस्टोन और राजेश्वरी गायकवाड़ हैं जबकि सुपरनोवाज की टीम में भारत की स्टार लेग स्पिनर पूनम यादव और राधा यादव शामिल हैं। तेज गेंदबाजी विभाग में ट्रेलब्लेजर्स के पास अनुभवी झूलन हैं जबकि सुपरनोवाज के लिए दक्षिण अफ्रीका की अयाबोंगा खाका और वेस्टइंडीज की शकीरा सेलमन ने अच्छा प्रदर्शन किया है।