जयपुर : अब नहीं लगेगा चांदपोल से स्टेशन तक जाम, सड़क किनारे खड़ी बसों का होगा चालान

राजधानी जयपुर में चांदपोल से स्टेशन तक अधिकतर जाम लगा रहता हैं क्योंकि किनारे पर कई बसें लगी हुई रहती हैं जिसकी वजह से ट्रेफिक अवरुद्ध होता हैं। ऐसे में अब सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से खड़ी बसों के चालान काटे जाएंगे। इस व्यवस्था से चांदपोल बाजार से सिंधी कैंप होकर रेलवे स्टेशन तक जाने और वहां से लौटने वाले लोगों को सुगम यातायात मिल सकेगा और ट्रैफिक जाम नहीं लगेगा। सोमवार को ट्रैफिक पुलिस अफसर और बस यूनियन के पदाधिकारी मौका देखने जाएंगे। सिंधी कैंप अजमेर पुलिया और स्टेशन तथा पोलोविक्ट्री के पास सड़क से बुकिंग काउंटर हटाए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस समझाइश करेगी और उसके बाद नगर निगम के साथ मिलकर जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी।

शहर की सड़कों पर अवैध रूप से पार्किंग होने वाली प्राइवेट बसों पर ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग कार्रवाई करेगा। हालांकि इसमें बस ऑपरेटर्स यूनियन के पदाधिकारियों को भी शामिल किया गया है ताकि समझाइश से ही समस्या का समाधान हो जाए। बस को सिर्फ 15 मिनट ही सड़क पर पार्किंग का समय मिलेगा। सड़क के दोनों साइड में 8 फीट चौड़ी सफेद पट्टी बनाई जाएगी, ताकि बसें इसी एरिया में खड़ी हो सकें। इस 8 फीट की पट्टी पर ही वेंडर को सामान बेचने की अनुमति मिलेगी।