जयपुर : ट्रैफिक पुलिस की कारवाई का व्यापारियों ने दुकानें बंद कर किया विरोध, पूछा कहां करें पार्किंग

बीते दिन राजधानी जयपुर में ट्रैफिक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 106 वाहनों के खिलाफ चालान की कारवाई की हैं। वहीं 12 अतिक्रमण भी हटाए गए। ट्रैफिक पुलिस ने टोंक रोड पर नो पार्किंग की कार्रवाई के दौरान व्यापारियों के वाहनों के भी चालान काटे। इसका व्यापारियों ने विरोध करते हुए दुकानें बंद रखी और व्यापार संघ के सचिव नवीन कुमावत ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस हमें बताए तो सही पार्किंग करनी कहां है।

ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को नगर निगम के साथ सड़कों पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। संयुक्त अभियान चलाते हुए टोंक रोड पर गांधी नगर मोड़ से गोपालपुरा बाईपास तक और आसपास कई मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम, पुलिस लाइन और थाना पुलिस ने अस्थायी अतिक्रमण भी हटाए। टोंक रोड व्यापार संघ ने इसका विरोध जताया है। व्यापारियों ने शाम 4:30 बजे तक दुकानें बंद कर दी और व्यापारी धरने पर भी बैठ गए।