कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 38: स्वास्थ्य मंत्रालय

ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 38 हो गई है। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि देश में अब 38 लोग वायरस के नए स्ट्रेन के शिकार हैं। नए स्ट्रेन मिलने के बाद केंद्र सरकार ने ब्रिटेन से यातायात पर पाबंदियां लगाई हैं, लेकिन नया स्ट्रेन मरीजों के जरिए भारत में प्रवेश कर चुका है। केंद्र की ओर राज्यों को खास एहतियात बरतने को कहा गया है।

दिल्ली सरकार द्वारा ब्रिटेन से लौटे लोगों की पहचान के लिए चलाए जा रहे घर-घर अभियान में कई लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। जांच के लिए चार लोगों के सैंपल पिछले शुक्रवार को पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलाजी (एनआइवी) और कुछ के सैंपल नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) केंद्र भेजे गए। नए स्ट्रेन के बारे में जिनोम सीक्वेंसिंग से रूप का पता लगाया जाएगा।

बता दे, ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन मिलने के कारण पूरी दुनिया में दहशत व्याप्त है। इसके बारे में वैज्ञानिकों ने कहा है कि यह 70% अधिक संक्रामक है।