जयपुर : पुलिस के हत्थे चढ़े 7 कछुओं के साथ 2 तस्कर, बोगस ग्राहक बनकर किया था संपर्क

बुधवार दोपहर राजधानी के बगरू क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने कारवाई करते हुए 7 कछुओं के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। ये कछुए इंडियन सॉफ्ट शेल्ड प्रजाति के हैं। इस प्रजाति के कछुओं को बांग्लादेश, मलेशिया, चीन और थाईलैंड में बहुत बेचा जाता हैं। क्षेत्रीय वन अधिकारी जयपुर जनेश्वर सिंह के नेतृत्व में टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पकड़े गए मुकेश पुत्र कजोड़ और दशरथ पुत्र रामस्वरूप दूदू स्थित नाचनोदा गांव के रहने वाले हैं। फॉरेस्ट टीम अब इनसे पूछताछ कर रही है कि ये कछुए वे कहां से लाए और आगे किसे बेचने वाले थे।

सिंह ने बताया कि ये कार्रवाई वाइल्ड लाइफ क्राइम ब्यूरो ऑफ इंडिया की सूचना के आधार पर की गई। उन्होंने बताया कि ब्यूरो से हमें गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति गैर कानूनी तरीके से कछुए बेचने का काम करते हैं। सूचना के बाद टीम ने कछुए बेचने वालों से फोन पर बोगस ग्राहक बनकर संपर्क किया और उनसे कछुए खरीदने की बात कही। जनेश्वर सिंह ने बताया, तस्करों से फोन पर कछुए खरीदने की बात करने के बाद सौदा 2 लाख रुपए में तय हुआ। इस पर हमारी टीम तस्करों को बगरू में हाईवे के पास बुलाया। बुधवार को जैसे ही तस्कर पहुंचे और उन्होंने गत्ते के कार्टन में रखे कछुए बेचने के लिए दिखाए। वैसे ही टीम के अन्य सदस्यों ने उन्हें दबोच लिया।