उदयपुर : प्लास्टिक के बोरे में मिले 4 कछुए, 14 दिन के लिए रखा क्वॉरैंटाइन में

बुधवार को उदयपुर के बेदला इलाके में बड़गांव रोड पर वन विभाग के अधिकारियों ने प्लास्टिक के बोरे में 4 कछुए बरामद किए जिन्हें अधिकारियों ने 14 दिन के लिए क्वॉरैंटाइन रखा गया हैं और बाद में कछुओं को सकुशल ले जाकर बायोलॉजिकल पार्क आम वन्यजीवों के साथ पार्क के डिस्प्ले एरिया में रखा जाएगा। कछुओं को सकुशल वन विभाग के सुपुर्द करने वाले प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि बुधवार दोपहर वह अपने साथी के साथ बेदला से बड़गांव की ओर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में रखे एक प्लास्टिक के कट्टे में हलचल दिखाई दी।

इसके बाद राठौड़ ने जब कट्टा खोला तो उसमें चार कछुए जिंदा हालात में मिले। जिसके बाद वह उन्हें वन विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर बायोलॉजिकल पार्क ले गए। यहां अब वन विभाग के अधिकारी उनकी देखरेख कर रहे हैं। उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के डॉक्टर हंस कुमार जैन ने बताया कि शुरुआती तौर पर यह कछुए पालतू नजर आ रहे हैं। जो किसी व्यक्ति की देखरेख में पिछले लंबे समय से थे। लेकिन, उस व्यक्ति द्वारा इन्हें सार्वजनिक स्थान पर छोड़ दिया गया है। ऐसे में अब इन्हें बायोलॉजिकल पार्क में आम पर्यटकों के बीच डिस्प्ले में रखा जाएगा। डॉक्टर जैन ने बताया कि कानून के अनुसार कछुओं को पालना गैरकानूनी है।