बाड़मेर : शुक्रवार को जिले में होगा कोरोना वैक्सीनेशन का महा अभियान, लगेंगे एक लाख टीके

कोरोना को हारने के लिए वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने की जरूरत हैं और प्रशासन इस ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा हैं। प्रदेश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन हो रहा हैं। इस बीच बाड़मेर में भी 10 सितंबर, शुक्रवार को प्रशासन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग कोरोना वैक्सीनेशन का महा अभियान चलाने जा रहा हैं जिसमें एक ही दिन में एक लाख टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं। कलेक्टर लोक बंधु ने गांवों में टीकाकरण सत्रों का आयोजन करने एवं मेगा अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन के साथ-साथ शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग को सहयोग करने के निर्देश दिए है।

सीएमएचओ डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि बुधवार जिले को कोविशिल्ड की 1 लाख डाेज आवंटित हुई है। पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा मात्रा में मिलने वाली खेप है। जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 61 प्रतिशत लोगों को काेराेना टीके की पहली डाेज लग चुकी है। शेष लोगों को टीका लगाने के लिए विभाग ने 10 सितंबर को मेगा अभियान आयोजित करने की योजना बनाई है।

आरसीएचओ डॉ. प्रीत मोहिंदर सिंह ने बताया कि मेगा अभियान के आयोजन हेतु चिकित्सा विभाग के खंड सिणधरी, धोरीमन्ना, बायतु को 15-15 हजार, चौहटन एवं बालोतरा को 13-13 हजार, बाड़मेर को 12 हजार, सिवाना को 7 हजार, शिव को 4 हजार तथा बाड़मेर शहर एवं बालोतरा शहर को 3-3 हजार डोज दी जाएगी।