किसानों का इमरान खान को ऑफर, PoK दो और हमारे टमाटर लो

पाकिस्तान में टमाटर इन दिनों 400-500 रुपये किलो बिक रहा है। टमाटर की बढ़ती कीमतों को देखते हुए मध्य प्रदेश के झाबुआ के किसानों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को एक ऑफर दिया है। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को झाबुआ के किसानों ने एक पैगाम भेजा है। जिसमें कहा गया है कि इमरान खान पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) दो और हमारे टमाटर लो। इतना ही नहीं किसानों ने पाकिस्तान से साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के लिए भी माफी मांगने की भी मांग की है।दरअसल, भारत से पाकिस्तान के तनावपूर्ण रिश्तों को देखते हुए झाबुआ के किसानों ने पाकिस्तान में टमाटर की सप्लाई नहीं करने का प्रण लिया है।

वही डॉन न्यूज के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने पिछले सप्ताह ईरान से 4,500 टन टमाटर आयात करने का परमिट जारी किया था, लेकिन बाजार में यह पहुंच ही नहीं पाया। जिसके कारण दाम में लगातार वृद्धि होती जा रही है।

नवंबर के पहले सप्ताह में टमाटर का आधिकारिक मूल्य 117 रुपए प्रति किलो बताया गया था लेकिन अब सरकारी दाम इस स्तर पहुंच गया है। कोई भी व्यापारी तय दाम पर टमाटर नहीं बेच रहा है।