श्रीगंगानगर में हुआ कोरोना विस्फोट, आज आए बीते दिन के मुकाबले 135 फीसदी मामले

राज्य में सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सख्ती बरती जा रही हैं, लेकिन कोरोना थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। श्रीगंगानगर में भी आज कोरोना विस्फोट हुआ जिसमें कल के मुकाबले आज 135 फीसदी मामले सामने आए हैं। बुधवार को 61 रोगी सामने आने से ही शहर के लोग सकते में थे। वहीं गुरुवार को 82 नए कोरोना रोगी सामने आए। चिकित्सा विभाग के अनुसार शहर के जवाहर नगर और अग्रसेन नगर में मरीजों की संख्या ज्यादा है। भले ही कंटेनमेंट जोन कम हो लेकिन लेकिन शहर के अलग-अलग इलाकों में रोगी मिल रहे हैं। इन इलाकों में रोगी माइक्रो कंटेनमेंट की परिधि में नहीं आने के कारण इन्हें होम आइसोलेट किया गया है अथवा चिकित्सालयों में रखा गया है।

चिकित्सा विभाग के अनुसार रोगियों की संख्या बढ़ना बेहद चिंताजनक है। दोपहर तक कई इलाकों में बड़ी संख्या में राेगी सामने आ चुके थे। शाम को मिली विभागीय रिपोर्ट में यह आंकड़ा बढ़कर 82 तक पहुंच गया। इलाके में कोरोना का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर के जवाहर नगर, अग्रसेन नगर और कई अन्य इलाकों में कोरोना ने पांव पसार लिए हैं। जिला मुख्यालय के जवाहर नगर सेक्टर तीन में एक माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके अलावा शहर के एक अन्य इलाके में भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना है।

राजस्थान में संक्रमण की दर 15 फीसदी से ऊपर, एक्टिव केस 49 हजार के पार

राजस्थान में आज संक्रमण की दर 15.34% रही। राज्य में आज 43,383 सैंपल लिए गए थे। जिसमें से 6658 नमूने पॉजिटिव आए। राज्य में अब चिंता की सबसे बड़ी वजह एक्टिव केस बने हुए हैं। यह अब 49,276 तक पहुंच गए हैं और तेजी से बढ़ रहे हैं। जबकि रिकवरी रेट बहुत धीमी गति से बढ़ रही है। आज 2254 लोग इस बीमारी से रिकवर हुए है। राज्य में वर्तमान में रिकवरी रेट गिरकर 86.51% पर पहुंच गई है।