नागौर में बेलगाम हो रहा कोरोना, फिफ्टी से शतक की ओर बढ़ रहा आंकड़ा, संक्रमितों की संख्या हुई 11184

कोरोना पॉजिटिव मरीजों के नए आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही हैं। नागौर जिले में कोरोना बेलगाम होता जा रहा हैं जहां संक्रमितों का आंकड़ा फिफ्टी से शतक की ओर गतिमान हो रहा हैं। पिछले चार दिनों से फिफ्टी लगा रहा कोरोना गुरुवार शाम में आई रिपोर्ट में शतक के करीब पहुंच गया। जिले में आज 85 नए मरीज मिले। चिंता की बात यह है कि कोरोना के चलते जिले में दो मौतें भी हुई हैं। जिले में वर्तमान में 10 माइक्रो कंटेनमेंट जोन हैं।

रविवार को कुल 57 केस सामने आए थे। सोमवार को कुल 65 नए केस सामने आए थे। मंगलवार को 58 नए केस सामने आए थे। बुधवार को 60 नए केस सामने आए ओर अब आज 85 नए केस सामने आए है। जिले में अब तक हुए कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 11184 तक पहुंच चुका है। अब तक कोरोना के चलते 105 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, तो वहीं 10064 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।

जिले में कोरोना की स्थिति

जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या भी रिकॉर्ड 475 तक पहुंच गई है। इनमें से 32 मरीज नागौर जिला चिकित्सालय में भर्ती है। इसके अलावा नागौर क्षेत्र में सबसे अधिक 92 पॉजिटिव, डेगाना क्षेत्र में 90 पॉजिटिव, मूंडवा क्षेत्र में 61 पॉजिटिव, डीडवाना क्षेत्र में 33 पॉजिटिव, जायल क्षेत्र में 24 पॉजिटिव, कुचामन क्षेत्र में 39 पॉजिटिव, लाडनू क्षेत्र में 32 पॉजिटिव, मकराना क्षेत्र में 17 पॉजिटिव, मेड़ता क्षेत्र में 39 पॉजिटिव, परबतसर क्षेत्र में 9 पॉजिटिव व रियां क्षेत्र में 4 पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट किया हुआ है। इसके अलावा 2 मरीजों को कोविड केयर सेंटर डीडवाना व 1 मरीज को कोविड केयर सेंटर मकराना में रखा गया है।

संक्रमण की दर 15 फीसदी से ऊपर, एक्टिव केस 49 हजार के पार

राजस्थान में आज संक्रमण की दर 15.34% रही। राज्य में आज 43,383 सैंपल लिए गए थे। जिसमें से 6658 नमूने पॉजिटिव आए। राज्य में अब चिंता की सबसे बड़ी वजह एक्टिव केस बने हुए हैं। यह अब 49,276 तक पहुंच गए हैं और तेजी से बढ़ रहे हैं। जबकि रिकवरी रेट बहुत धीमी गति से बढ़ रही है। आज 2254 लोग इस बीमारी से रिकवर हुए है। राज्य में वर्तमान में रिकवरी रेट गिरकर 86.51% पर पहुंच गई है।