बीकानेर में कोरोना ने धारण किया रोद्र रूप, रिकॉर्ड 326 मामलों के साथ दूसरी लहर बनी खतरनाक

कोरोना की दूसरी लहर अपना तांडव दिखा रही हैं और यह खतरनाक साबित हो रही हैं। शुक्रवार को बीकानेर में एक साथ 326 काेरोना पॉजिटिव सामने आए जो इसके रोद्र रूप को दर्शाता हैं। एक दिन में इतने रोगी अब तक बीकानेर में नहीं आए थे। कोरोना ने बीकानेर के हर क्षेत्र को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को जिन 326 लोगों को कोरोना हुआ है, उनमें शहर के अलावा गांव के भी बड़ी संख्या में केस है। बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में काेरोना के रिकार्ड केस सामने आ रहे हैं। शुक्रवार की रिपोर्ट में अकेले नोखा कस्बे में पच्चीस केस सामने आए हैं। बीकानेर के सेटेलाइट अस्पताल क्षेत्र में सर्वाधिक पॉजिटिव केस सामने आए हैं। बीकानेर की पॉश कॉलोनियों में खतरा सबसे ज्यादा नजर आ रहा है।

आज से लगा कर्फ्यू, रास्तों में पुलिस सख्त

बीकानेर में आज शाम से कर्फ्यू लगा दिया गया है। राज्यभर में हो रही सख्ती के बीच बीकानेर में शाम पांच बजे से पहले ही दुकानदारों ने ताले लगा दिए थे। अब सोमवार को ही यह बाजार खुलेंगे। शुक्रवार शाम पुलिस ने कोटगेट से मार्चपास्ट करते हुए संदेश दिया कि इस बार काफी सख्ती रहने वाली है। सीओ सिटी सुभाष शर्मा ने बताया कि बीकानेर में आवश्यक सेवाओं के अलावा सब कुछ बंद रहेगा। अगर कोई सड़क पर नजर आयेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल सहित अन्य सुविधाओं में सहयोग के लिए भी पुलिस तैयार मिलेगी।

राजस्थान में बेकाबू कोरोना, पिछले 24 घंटे में मिले 7,300 से ज्यादा नए मरीज, 31 की मौत

राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आज पिछले 24 घंटे में सात हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले। जबकि 31 लोगों की मौत हो गई है। शुक्रवार को प्रदेशभर में सात हजार 359 नए मामले दर्ज किए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में 1201, अजमेर में 342, अलवर में 271, बांसवाड़ा में 25, बारां में 152, बाड़मेर में 26, भरतपुर में 95, भीलवाड़ा में 254, बीकानेर में 186, बूंदी में 48, चित्तौड़गढ में 100, दौसा में 55, चूरू में 10, धौलपुर में 55, डूंगरपुर में 355, गंगानगर में 79, हनुमानगढ़ में 110, जैसलमेर में 28, जालोर में 28, झालावाड़ में 90, झुंझुनू में 45, जोधपुर में 1144, करौली में 42, कोटा में 664, नागौर में 78, पाली में 149, प्रतापगढ़ में 73, राजसमंद में 149, सवाई माधोपुर में 87, सीकर में 142, सिरोही में 204, टोंक में 88, उदयपुर में 792 नए केस मिल हैं। अब प्रदेश में 53 हजार से अधिक एक्टिव मरीज हैं। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 53 हजार 867 हो चुकी है।