श्री सांवलिया सेठ के दरबार में भक्त ने चढ़ाया ट्रैक्टर, पत्नी की आखिरी इच्छा के लिए उठाया कदम

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में श्री सांवलिया सेठ के दरबार से भक्तों की आस्था जुड़ी हुई हैं और भक्त यहां चढ़ावे के तौर पर कई चीजें चढ़ाते हैं। इस कड़ी में आज एक भक्त ने अपनी पत्नी की आखिरी इच्छा पूरी करते हुए श्री सांवलिया सेठ को असली ट्रैक्टर भेंट किया है। मंदिर मंडल के कर्मचारियों ने भक्त का स्वागत कर उन्हें रसीद काटकर दी। इस ट्रैक्टर का उपयोग भी गोशाला के लिए किया जाएगा। मंदिर मंडल की ओर से यह फैसला किया गया है। मंदिर मंडल के पास अब लगभग 15 ट्रैक्टर है। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब किसी ने ट्रैक्टर भेंट किया हो। 12 से 15 साल पहले भी एक ट्रैक्टर भेंट किया गया था, जिसका उपयोग मंदिर के विभिन्न कार्यों में किया जाता है।

भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ के त्रिवेणी चौराहा निवासी शांतिलाल गुर्जर का श्री सांवलिया ऑटोमोबाइल शोरूम है। उनकी पत्नी का कुछ समय पहले निधन हो गया। उनकी पत्नी मंजू गुर्जर की अंतिम इच्छा थी कि वो अपने सांवलिया सेठ को एक ट्रैक्टर भेंट करें, ताकि वो मंदिर के काम आ सके। शांति लाल शुक्रवार को अपनी पत्नी की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए को श्री सांवलिया जी मंदिर पहुंचे और ट्रैक्टर भेंट किया। शांति लाल ही RC और अन्य खर्चों का वहन करेंगे। शांति लाल गुर्जर के शोरूम का नाम भी श्री सांवलिया जी के नाम पर है।