महुआ मोइत्रा को TMC ने दी नई जिम्मेदारी, पार्टी ने दिया संकेत, तृणमूल के महत्वपूर्ण नेताओं में है

कोलकाता। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को टीएमसी ने कृष्णानगर (नादिया उत्तर) का जिला प्रमुख नियुक्त किया है। टीएमसी का यह फैसला ऐसे वक्त में आया है जब महुआ मोइत्रा कैश-फॉर-क्वेरी मामले में भारी विवाद में फंसी हुई हैं। कृष्णानगर (नादिया उत्तर) उनके लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। महुआ मोइत्रा ने एक्स पर एक पोस्ट में ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया। टीएमसी सांसद ने लिखा, मुझे कृष्णानगर (नादिया उत्तर) का जिला अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए ममता बनर्जी और अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस को धन्यवाद देती हूं, कृष्णानगर के लोगों के लिए पार्टी के साथ हमेशा काम करूंगी। महुआ मोइत्रा के अलावा टीएमसी ने आज बंगाल में 15 जिला प्रमुखों को नियुक्त किया है।

चुप दिखाई दी है पार्टी

टीएमसी ने कैश-फॉर-क्वेरी मामले में सार्वजनिक तौर पर महुआ मोइत्रा को समर्थन देने से परहेज ही किया है। हालांकि तृणमूल सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने उन्हें संसद से निलंबित करने की सिफारिश करने के लोकसभा आचार समिति के फैसले पर उनका समर्थन किया है।

सांसद महुआ मोइत्रा पर रिश्वत लेकर सवाल पूछने का आरोप लगा है ऐसे में पार्टी जांच पर विश्वास की बात करते हुए कुछ भी साफ तौर पर सामने रखने से बचती ही दिखाई दी है। महुआ मोइत्रा पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर संसद में अडानी ग्रुप से सवाल पूछे थे। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इस संबंध में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से शिकायत की थी।

अब उन्हें उनके ही निर्वाचन क्षेत्र में एक जिले का प्रभार देने के पार्टी के कदम को एक संकेत के रूप में देखा जा रहा है कि तृणमूल उन्हें अपने सबसे महत्वपूर्ण नेताओं में से एक मानती है। एथिक्स कमेटी ने एक बंद कमरे में हुई बैठक में महुआ मोइत्रा को सुनने के बाद लोकसभा अध्यक्ष को अपनी 500 पेज की रिपोर्ट में कहा कि उन्हें सांसद के रूप में बने रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। और उनकी सदस्यता समाप्त की जानी चाहिए।