उत्‍तराखंड: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते चारधाम की यात्रा हुई रद्द, CM तीरथ स‍िंह रावत ने कहा - इस हालात में यात्रा संभव नहीं

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री सीएम तीरथ सिंह रावत ने गुरुवार को चारधाम यात्रा स्थगित करने का फैसला लिया है। तीरथ सिंह ने कहा क‍ि कोविड के हालात में यात्रा संभव नहीं है। उन्‍होंने कहा है क‍ि कपाट खुलेंगे और सिर्फ पूजा अर्चना होगी। आपको बता दें क‍ि आगामी 14 मई को यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ चार धाम यात्रा शुरू होनी थी। प‍िछले साल भी उत्‍तराखंड सरकार ने कोरोना महामारी के चलते चार धाम यात्रा को मई में रोक द‍िया था। इसके बाद राज्य सरकार ने 1 जुलाई से श्रद्धालुओं के लिए चार धाम यात्रा शुरू की थी। जुलाई के अंतिम सप्ताह में राज्य सरकार ने कुछ शर्तों के साथ अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं को चार धाम यात्रा पर आने की अनुमति दी थी।

आपको बता दे, उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना संक्रमण ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। प्रदेश में पहली बार 24 घंटे के अंदर 6054 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं, 108 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 45 हजार पार हो गई है। आज 3485 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 1 लाख 68 हजार 616 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 17 हजार 221 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को 36384 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 2329 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 1178, नैनीताल में 665, ऊधमसिंह नगर में 849, पौड़ी में 174, टिहरी में 109, रुद्रप्रयाग में 22, पिथौरागढ़ में 51, उत्तरकाशी में 81, अल्मोड़ा में 140, चमोली में 175, बागेश्वर में 128 और चंपावत में 153 संक्रमित मिले।