एक बार फिर से रविवार को ले सकेंगे रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर सफारी का आनंद, आदेश जारी

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रणथंभौर नेशनल पार्क में रविवार को पर्यटन सम्बन्धी गतिविधियां बंद कर दी थी जबकि रणथंभौर में शनिवार रविवार को पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है। यहां वीकेंड के दौरान करीब 3 हजार टूरिस्ट टाइगर सफारी करते हैं। ऐसे में अब गुरुवार देर शाम वन विभाग ने आदेश जारी किया कि रणथंभौर नेशनल पार्क में एक बार फिर से रविवार को भी टूरिज्म एक्टिविटी हो सकेगी। दो सप्ताह बाद रणथंभौर नेशनल पार्क फिर से रविवार को टूरिस्ट से गुलजार हो सकेगा।

डीएफओ (पर्यटन) संदीप कुमार के आदेश के अनुसार राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा 9 जनवरी 2022 को आदेश जारी कर महामारी सतर्क-सावधान जन अनुशासन दिशा निर्देशों के तहत प्रदेशभर में सप्ताह के प्रत्येक रविवार को जन अनुशासन कर्फ्यू लागू किया है। इसकी अनुपालना में आगामी आदेशों तक रणथंभौर नेशनल पार्क में 12 जनवरी को आदेश जारी कर प्रत्येक रविवार को पर्यटन सम्बन्धी गतिविधियां बंद की गई थी। अब गृह विभाग के आदेश अनुसार रणथंभौर नेशनल पार्क में रविवार को भी पर्यटन गतिविधियां होंगी। टूरिस्ट रणथंभौर नेशनल पार्क में रविवार को टाइगर सफारी कर सकेंगे।