SBI बैंक का अधिकारी बन ग्राहक सुविधा केंद्र दिलाने के नाम पर ठगे 1.64 लाख रुपए

राजस्थान के नागौर से धोखाधड़ी का मामला सामने आया हैं जहां पीड़ित से बैंक का अधिकारी बन ग्राहक सुविधा केंद्र (CSP) दिलाने के नाम पर 1.64 लाख रुपए ठगे गए। ठग ने 10 बार में अलग-अलग बहाने से अपने अकाउंट में पीड़ित से रूपये डलवाए। इसके बाद ठग ने पीड़ित से बात करना बंद कर दिया और फोन स्विच ऑफ़ कर लिया। आखिर परेशान होकर पीड़ित ने पांचौड़ी थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है।

तांतवास निवासी गोविंदपुरी पुत्र सुखापुरी ने बताया कि 07 सितंबर को ठग ने खुद को बैंक ऑफिसर उसके मोबाइल पर कॉल किया। ठग ने उसे SBI बैंक का ग्राहक सुविधा केंद्र देने की बात कही और इसके लिए आधार कार्ड व पेन कार्ड मांगा। इस पर गोविन्दपूरी ने व्हाट्सएप पर आधार और पेन कार्ड भेज दिए। इसके बाद ठग ने उसे एक अकाउंट में 5600 रुपये भी जमा करवाए।

अगले दिन ठग ने उसे करंट कहते और उसकी लिमिट के नाम पर 25 हजार रुपये जमा करवाने को कहा। जो पीड़ित गोविंदपुरी ने तुरंत जमा करवा दिए। इसके बाद ठग ने अलग-अलग समय पर लिमिट बढ़वाने के नाम पर उससे कुल 1,33,800 रुपये जमा करवाए। इसके बाद भी पीड़ित का ग्राहक सुविधा केंद्र शुरू नहीं हुआ। इसके बाद तो ठग ने फोन भी बंद कर लिया।