श्रीगंगानगर : पुलिस ने कसा तस्करों पर शिकंजा, 4560 नशीले कैप्सूल के साथ तीन गिरफ्तार

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में पुलिस द्वारा कारवाई करते हुए प्रतिबंधित 4560 कैप्सूल सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच राजियासर एसएचओ विक्रम तिवारी को सौंपी है। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम राजेंद्र सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी वार्ड नंबर 34, बलकार सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी वार्ड नंबर 26 व कुलदीप सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी झुंपा पुलिस थाना चंट जिला‌ पलवल (हरियाणा) का रहने वाले हैं।

एसआई सुभाष बरोला ने बताया कि शाम को गश्त के दौरान सूचना मिली की किशनपुर आबादी के निकट तीन जने बाइक पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। इस पर कांस्टेबल हनुमान, ओमप्रकाश हुड्डा व देवीलाल बिजारणिया के साथ मौके पर दबिश दी, तो बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। इस पर पुलिस टीम ने पीछा कर युवकों को पकड़ कर तलाशी ली, तो उनके कब्जे से प्लास्टिक के कट्टे में प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद हुए।